मारुति सुजुकी नेक्सा ने भारत में पूरे किए 8 साल, जानिए कब शुरू हुआ था सफर
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों की बिक्री नेक्सा और एरिना डीलरशिप के माध्यम से करती है। कंपनी अपनी सभी प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री नेक्सा आउटलेट के माध्यम से करती है। इस डीलरशिप के तहत आने वाली गाड़ियां कनेक्टेड कार तकनीक, बेहतर लुक और प्रीमियम केबिन के साथ आती है। कंपनी ने नेक्सा आउटलेट को साल 2015 में शुरू किया था और अब इसने 8 साल पूरे कर लिए हैं।
नेक्सा आउटलेट के जरिए कंपनी की बिक्री
मारुति सुजुकी नेक्सा की शुरूआत जुलाई, 2015 में हुई थी। वहीं अगस्त, 2015 में मारुति ने अपनी पहली नेक्सा कार मारुति सुजुकी S-क्रॉस लॉन्च की थी। इस आउटलेट ने देश में 8 साल पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि अब तक कंपनी ने इस डीलरशिप के माध्यम से 20 लाख से अधिक गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। वर्तमान में देश में 280 शहरों में 460 से अधिक नेक्सा शोरूम मौजूद हैं।
नेक्सा आउटलेट के माध्यम से इन गाड़ियों की बिक्री करती है कंपनी
मारुति सुजुकी के नेक्सा आउटलेट में इस समय 8 गाड़ियां उपलब्ध हैं। इनमें मारुति सुजुकी बलेनो, सियाज, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, फ्रोंक्स, इग्निस और XL6 MPV जैसी गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी ने अपनी ऑफ-रोडिंग जिम्नी और मारुति फ्रोंक्स को इस साल देश में लॉन्च किया है और इनकी जबरदस्त मांग चल रही है। डीलरशिप पर उपलब्ध बलेनो हैचबैक कंपनी की बेस्ट सेलिंग नेक्सा गाड़ी है और देश में इसकी 10 लाख से अधिक यूनिट्स खरीदी जा चुकी हैं।
नेक्सा आउटलेट के तहत आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी की इस गाड़ी को 2024 में पेश किया जा सकता है और इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से होगी। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी करीब 550 किलोमीटर चलेगी। यह गाड़ी मात्र 40 मिनट में ही फुल चार्ज की जा सकती है।
नया पिकअप ट्रक भी लेकर आ रही मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक नए पिकअप ट्रक पर काम कर रही है, जो मारुति जिम्नी पर आधारित होगा। जानकारी के अनुसार, इसे अगले साल देश में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस ट्रक की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी। जिम्नी पिकअप ट्रक में 5-सीटर केबिन मिलेगा और यह महिंद्रा बोलेरो कैंपर को टक्कर देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।