
मारुति सुजुकी ने पेश किया 'रॉक एन रोड SUV एक्सपीरियंस', जानिए क्या है यह आयोजन
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 'रॉक एन रोड SUV एक्सपीरियंस' की घोषणा की है। इसके तहत आपको कंपनी की SUV की क्षमता परखने का मौका मिलेगा।
इसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, ब्रेजा, जिम्नी या ग्रैंड विटारा के मालिक भाग ले सकेंगे। इस नए प्रारूप के तहत कंपनी कई कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी।
इसमें ऑफ-रोडिंग के शौकीनों और विशेषज्ञों को देशभर के प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलेगा।
आयोजन
3 भागों में होगा आयोजन
रॉक एन रोड SUV एक्सपीरियंस को 3 भागों में विभाजित किया गया है। पहले 2 भाग 'रॉक एन' रोड एक्सपीडिशन' और 'रॉक एन' रोड वीकेंडर्स' में क्रमशः लंबे और छोटे प्रारूपों में अनुभवात्मक ड्राइव का मौका मिलेगा।
तीसरा भाग 'रॉक एन' रोड 4X4 मास्टर्स' में ऑफ-रोडिंग प्रतिभाओं को खोजने और पहचानने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इसमें मारुति जिम्नी कार इस्तेमाल होगी और यह 2 चरणों में होगा, जिसमें 8 शहरों में क्वालीफायर और एक ग्रैंड फिनाले होगा।
शुरुआत
काजा तक जाएगा काफिला
'रॉक एन' रोड एक्सपीडिशन' को चंडीगढ़ से हरी झंड़ी दिखाई गई है और यह काजा तक एक शानदार ड्राइव पूरा करेगी, जिसमें 14 मारुति सुजुकी जिम्नी SUV का काफिला 6 दिनों में 539 किलोमीटर का सफर तय करेगा।
इसके अलावा यह काफिला स्पीति घाटी जैसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में मारुति सुजुकी SUV की क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा।
यात्रा में शामिल प्रतिभागियों को हिमालय के जंगल के छिपे हुए हिस्सों तक पहुंचने का अनुभव भी मिलेगा।