मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत में हुई कटौती, जानिए कितने हैं नए दाम
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो K10 की कीमत में कटौती की है। अब इस गाड़ी की खरीद पर आपको 5,000 रुपये कम देने होंगे। दाम में यह कमी मारुति ऑल्टो K10 के VXi AGS और VXi+ AGS वेरिएंट पर लागू है, जबकि हैचबैक के अन्य वेरिएंट्स की कीमत अपरिवर्तित रही है। नई ऑल्टो K10 का नया मॉडल अगस्त, 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 बाहरी रंगों का विकल्प मिलता है।
इन सुविधाओं के साथ आती है ऑल्टो K10
डिजाइन की बात करें तो मारुति ऑल्टो K10 नए डिजाइन की क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन और टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ऐडजस्ट होने वाले साइड मिरर दिए गए हैं। गाड़ी में पीछे की तरफ बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप दिए गए हैं। हैचबैक कार में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, चारों पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कटौती के बाद इतनी है नई कीमत
ऑल्टो K10 में एक 998cc का पेट्रोल इंजन (40.36hp/60Nm) और दूसरा 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन (65.71hp/89Nm) का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार 25 किमी/लीटर का माइलेज देता है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग और ABS के साथ EBD भी है। कटौती के बाद अब गाड़ी के VXi AGS और VXi+ AGS वेरिएंट की कीमत क्रमश: 5.56 लाख रुपये और 5.85 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।