मारुति सुजुकी की 1.6 लाख गाड़ियों की डिलीवरी बाकी, सबसे ज्यादा हैं CNG कार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी का ऑर्डर बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सितंबर तक कंपनी को 1.65 लाख गाड़ियों की डिलीवरी करना बाकी है। इनमें करीब 40 फीसदी केवल CNG मॉडल शामिल हैं। इनमें मारुति ब्रेजा, अर्टिगा और डिजायर जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कार बनी हुई हैं। लंबित ऑर्डर की संख्या बढ़ने के कारण इनका वेटिंग पीरियड बढ़ने से ग्राहकों का डिलीवरी पाने का इंतजार लंबा होता जा रहा है।
कंपनी का 6 लाख CNG कार बेचने का लक्ष्य
पिछले कुछ समय से CNG कारों की बढ़ती बिक्री को देखते हुए मारुति ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक ऐसे 6 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य रखा है। वाहन पोर्टल के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में जनवरी-जून के बीच कुल 2.42 लाख CNG कार बेची गई हैं। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी का कहना है उसने वित्त वर्ष 2024 में 4.77 लाख CNG वाहन बेचे और चालू वित्त वर्ष में अब तक 2.21 लाख बेच चुकी है।
नई स्विफ्ट CNG के साथ किया पोर्टफोलियो का विस्तार
मारुति ने CNG वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए पिछले दिनों नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG को लॉन्च किया है। इसका डिजाइन और फीचर पेट्रोल मॉडल के समान ही है। इसमें CNG बैजिंग के साथ LED फॉग लाइट्स, LED टेललाइट के साथ ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। गाड़ी को नए Z-सीरीज 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा है, जो 32.85 किमी/किग्रा का माइलेज देता है। इसकी कीमत शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।