SUV सेगमेंट में दबदबा बनाने की तैयारी में मारुति सुजुकी, लाएगी ये नए मॉडल
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पैसेंजर सेगमेंट की नंबर 1 कार कंपनी मारुति सुजुकी अब SUV सेगमेंट पर फोकस कर रही है। मारुति हर महीने लाखों कार बेचती है, जो हैचबैक और सेडान के साथ-साथ SUV, MPV और वैन सेगमेंट की होती हैं। इनमें से SUV को छोड़कर कुछ सेगमेंट में मारुति का मार्केट शेयर लगभग 97 प्रतिशत तक है। अब कंपनी का लक्ष्य अगले साल तक SUV सेगमेंट की भी टॉप कार निर्माता कंपनी बनने का है।
मारुति के मार्केट शेयर में हुई है गिरावट
वित्तीय वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार SUV सेगमेंट में मारुति का हिस्सा महज 12 प्रतिशत का रहा है। कंपनी ने SUV लीडर बनने के लिये 12 से 18 महीने का समय रखा है और इस समयावधि में कार निर्माता ने कई नई कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है। मौजूदा स्थिति में मारुति के पास SUV में ज्यादा विकल्प होने के कारण कंपनी का मार्केट शेयर वर्ष 2021 के 51 प्रतिशत से कम होकर 43 प्रतिशत पर आ गया।
मारुति की आने वाली नई कारें
आने वाले महीनों में कंपनी कई कॉम्पैक्ट SUVs लॉन्च करने वाली है। नई विटारा ब्रेजा, एक टोयोटा की साझेदारी वाली SUV, बलेनो क्रॉस और ऑफ रोडिंग के लिये जिम्नी जैसी कारें कंपनी के पोर्टफोलियो में जल्द शामिल होंगी। मारुति को इन कारों से सेल्स में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होने की पूरी उम्मीद है। खबरें है कि मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने अपनी कारों का उत्पादन पिछले साल की तुलना में दोगुना कर दिया है।
वर्तमान में SUV बाजार में टक्कर वाली कंपनियां
वर्तमान में SUVs की टक्कर हुंडई मोटर और टाटा मोटर्स के बीच है। वित्त वर्ष 2022 में हुंडई मोटर ने 22 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ लगभग 2.5 लाख SUVs की बिक्री की। वहीं, टाटा मोटर्स 2.05 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ 18 प्रतिशत के मार्केट शेयर पर रही। इन्हे टक्कर देने की कोशिश में महिंद्रा भी 14 प्रतिशत मार्केट शेयर (बोलेरो के अलावा) अपने नाम किये हुए है।
बाजार में किन SUVs को मिलेगी टक्कर?
इस महीने लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा की टक्कर टाटा पंच, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300, MG एस्टर से होगी। टोयोटा की साझेदारी वाली मिड-साइज SUV की टक्कर हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा से होगी।