
मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप से बेची 5.6 लाख से ज्यादा गाड़ियां, चौथे पायदान पर पहुंची
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पिछले वित्त वर्ष 2024 में कार बिक्री में दिग्गज कंपनियों को पछाड़ कर चौथे पायदान पर पहुंच गई।
इस दौरान प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से 5.61 लाख गाड़ियां बेची हैं। यह वित्त वर्ष 2023 की 3.69 लाख की बिक्री की तुलना में 52 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है।
इस अवधि के दौरान 1.95 लाख से अधिक की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी बलेनो नेक्सा चैनल से मारुति का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है।
एरिना डीलरशिप
एरिना मॉडल्स की बिक्री भी सबसे ज्यादा
मारुति सुजुकी पिछले वित्त वर्ष में अपने एरिया और नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से कुल 17.59 लाख की बिक्री के साथ कार बाजार में सबसे ऊपर रही है।
इसने वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री 17.53 लाख के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है। मारुति एरिना की बिक्री (11.98 लाख) भी सभी कंपनियों से ज्यादा रही है।
दूसरे पायदान पर रही हुंडई मोटर कंपनी ने इस अवधि के दौरान 7.77 लाख गाड़ियां बेची हैं।
नेक्सा डीलरशिप
2015 में नेक्सा की हुई थी शुरुआत
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम गाड़ियों की बिक्री के लिए 2015 में नेक्सा डीलरशिप की शुरुआत की थी।
इस बिक्री चैनल के माध्यम से मारुति सुजुकी इग्निस, बलेनो, सियाज, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, XL6 और इनविक्टो बेची जाती है।
वर्तमान में देशभर के 293 शहरों में 478 नेक्सा शोरूम हैं। मारुति सुजुकी ने खुलासा किया कि 1.98 लाख गाड़ियों का ऑर्डर पेडिंग है, जिसमें से ग्रैंड विटारा SUV की 8,000 बुकिंग शामिल है।