मारुति सुजुकी ने ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किए 2 कॉन्सेप्ट वाहन, जानिए इनकी खासियत
मारुति सुजुकी ने नई दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में eVX कॉन्सेप्ट और वैगनआर फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल को शोकेस किया है। मारुति सुजुकी eVX की बात करें तो यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। eVX बॉक्सी लुक में आएगी, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल, नए DRLs के साथ LED हेडलैंप, रेक्ड विंडस्क्रीन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मिक्स्ड मेटल के पहिये और बाएं फेंडर पर चार्जिंग सॉकेट मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी eVX
मारुति सुजुकी eVX के फीचर्स की बात करें तो केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी मिलेगा। इसमें 60kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके अलावा 400 किलोमीटर की रेंज वाली एक छोटी 48kWh बैटरी मिल सकती है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
अगले साल लॉन्च होगी वैगनआर फ्लेक्स-फ्यूल
कार निर्माता ने एक्सपो में मारुति वैगनआर के फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल काे भी प्रदर्शन किया है। इसका डिजाइन मानक मॉडल के समान है, लेकिन एक्सटीरियर में फ्लेक्स-फ्यूल ग्राफिक्स के साथ पेंट स्कीम मिली है। इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन 85 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चल सकता है। गाड़ी को अलगे साल लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।