नई मारुती सुजुकी सेलेरियो की बुकिंग शुरू, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नई स्विफ्ट को लॉन्च किया था और अब कंपनी कुछ नई गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है। कंपनी अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में छोटी कारों के सेगमेंट को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए नवंबर में बहुप्रतीक्षित नए जनेशन की सेलेरियो कार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी आज से इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू दिया है और इसे 10 नवंबर तक लॉन्च किया जायेगा।
क्या है बुकिंग अमाउंट?
मारुति ने मंगलवार को ऐलान किया कि नई सेलेरियो कार के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक अपने नजदीकी मारुति शोरूम से इस कार को बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को कई महत्वपूर्ण अपडेट के साथ लॉन्च करने का वादा किया है। आपको बता दें कि मौजूदा कार की तुलना में नई कार ज्यादा बेहतर होगी और इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए जायेंगे।
कैसा होगा कार का डिजाइन?
हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। लीक तस्वीरों से मिली जानकारी के अनुसार, नई सेलेरियो में ओवल आकार का ग्रिल होगा। इसके कॉर्नर पर गोल और पतली क्रोम पट्टी द्वारा जुड़े हुए नए डिजाइन के हेडलैम्प भी मिलेंगे। नई सेलेरियो लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी और इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा ग्लासहाउस होगा। फॉग लैंप के चारों ओर लगे ब्लैक कवर और एप्रन इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं।
दो इंजनों के विकल्प के साथ आएगी कार
नई 2021 मारुति सेलेरियो को मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह वही पावरट्रेन है जो वैगनआर में भी काम करता है। इसलिए यह भी 67hp की पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए कार को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा सेलेरियो को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ भी पेश किया जायेगा।
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में एक नया सेंट्रल कंसोल, अपहोल्स्ट्री, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ मारुति सुजुकी की स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट यूनिट को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी फीचर्स के रूप में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर हो सकते हैं।
क्या होगी कार की कीमत?
भारत में इस कार की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, उम्मीद की जा ही है कि पांच लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर आएगी। इसका मौजूदा मॉडल 4.65 लाख रुपये में उपलब्ध है।