मारुति के रीबैज मॉडल टोयोटा की बिक्री में कर रहे इजाफा, जानिए कैसी रहे आंकड़े
जापानी कार निर्माता टोयोटा के लिए मारुति सुजुकी के रीबैज मॉडल्स से बिक्री में जबरदस्त फायदा मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों (अप्रैल-जुलाई) की बिक्री में इन मॉडल्स की 52 फीसदी हिस्सेदारी रही है। इस दौरान कंपनी ने कुल 97,867 गाड़ियां बेची हैं, जिसमें से 51,314 मारुति के रीबैज मॉडल हैं। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान कुल 72,234 गाड़ियां बिकी थीं, जिनमें से 29,115 (40 प्रतिशत हिस्सेदारी) मारुति कारों पर आधारित थीं।
ऐसी रही है मारुति रीबैज मॉडल्स की बिक्री
अप्रैल-जुलाई के बीच के थोक बिक्री आंकड़ों से पता चलता है कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर मिडसाइज SUV 18,852 बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला मारुति रीबैज मॉडल है। इसके बाद ग्लैंजा हैचबैक आती है, जिसे 4 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 17,851 नए ग्राहक मिले हैं। इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुई अर्बन क्रूजर तैसर कॉम्पैक्ट SUV 8,005 बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि टोयोटा रुमियन को 6,606 ग्राहकों ने खरीदा है।
पहली बार 3 लाख के पार जा सकती है बिक्री
वित्तीय वर्ष 2025 में अभी तक जापानी कार निर्माता वित्त वर्ष 2024 की 40 फीसदी बिक्री हासिल कर चुकी है और बाकी 8 महीनों को मिलाकर यह पहली बार 3 लाख के पार जा सकती है। बता दें, टोयोटा भारत में मारुति बलेनो पर आधारित ग्लैंजा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का रीबैज अर्बन क्रूजर हाईराइडर पेश करती है। इसके अलावा अगस्त, 2023 में अर्टिगा पर आधारित रुमियन और इसी साल फ्रोंक्स का रीबैज अर्बन क्रूजर तैसर लॉन्च हुई है।