Page Loader
मारुति ने जिम्नी और स्विफ्ट का रीबैज उतारने से टोयोटा को किया इनकार, जानिए कारण 
मारुति सुजुकी ने टोयोटा को जिम्नी और स्विफ्ट पर आधारित मॉडल लाने से इनकार कर दिया है

मारुति ने जिम्नी और स्विफ्ट का रीबैज उतारने से टोयोटा को किया इनकार, जानिए कारण 

Dec 29, 2023
05:44 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता टोयोटा की अपनी लाइनअप में मारुति सुजुकी की जिम्नी और स्विफ्ट का रीबैज मॉडल उतारने की योजना थी। अब मारुति सुजुकी ने इसके लिए टाेयोटा को इनकार कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के सूत्रों का कहना है कि ये दोनों मॉडल उसके DNA का अभिन्न अंग हैं, जो साझा करने के लिए नहीं हैं। इन्हें टोयोटा बैज के साथ बेचने से उनकी लोकप्रियता कमजोर हो सकती है।

मारुति जिम्नी 

टाेयोटा इसलिए लाना चाहती है जिम्नी का रीबैज

टोयोटा लाइफस्टाइल SUV मारुति सुजुकी जिम्नी का अपना वर्जन इसलिए लाना चाहती है क्योंकि यह फॉर्च्यूनर का काफी सस्ता 4x4 विकल्प हो सकता है, जिसकी कीमत बहुत अधिक होने के कारण लोग खरीदने से कतराते हैं। हालांकि, दूसरे नजरिए से जिम्नी को टोयोटा के साथ साझा करने से मारुति सुजुकी को इसकी बिक्री में इजाफा मिल सकता है। इसकी वजह है कि शुरुआत में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद जिम्नी की बिक्री में गिरावट आ रही है।

मारुति स्विफ्ट

स्विफ्ट आधारित टोयोटा मॉडल से बिक्री बढ़ने की उम्मीद 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट का रीबैज उतारने के पीछे टोयोटा की मंशा बिक्री बढ़ाने की है। दरअसल, इस गाड़ी की हर महीने औसतन 17,000 से अधिक यूनिट बिकती हैं। इससे जापानी कंपनी को बिक्री में 25 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी और टोयोटा एक साझेदारी के तहत अभी तक एक-दूसरे के मॉडल पर आधारित कई रीबैज उतार चुकी हैं, जिनमें बलेनो और ग्लैंजा, अर्टिगा और रुमियन के अलावा ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर शामिल हैं।