
मारुति को जल्द मिल सकती है पहली BNCAP 5-स्टार रेटिंग वाली कार, ये गाड़ियां हैं शामिल
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी के पास जल्द ही भारत न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली गाड़ी मिल सकती है।
दरअसल, कार निर्माता ने 1 अक्टूबर से लागू हुए स्वदेशी रूप से विकसत BNCAP टेस्ट के लिए अपनी तीन मॉडल- बलेनो, ग्रैंड विटारा और मारुति ब्रेजा को भेजा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही इनमें से 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है। बता दें, इससे पहले ग्लोबल NCAP के तहत भारतीय कारों का क्रैश-टेस्ट होता था।
पहली गाड़ियां
सफारी और हैरियर हैं पहली BNCAP 5-स्टार रेटेड कारें
मारुति ने BNCAP क्रैश टेस्ट के लिए भेजी गई गाड़ियों को 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के हिसाब से तैयार किया है और इनके सेफ्टी फीचर को अपडेट किया है।
टाटा सफारी और हैरियर स्वदेशी टेस्ट एजेंसी से 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली गाड़ियां थीं। इसके बाद टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ने भी 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है।
इसके अलावा हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी कारों के लिए फुल-स्टार रेटिंग हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं।
BNCAP
पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था BNCAP
BNCAP को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था और इसके साथ भारत अपना खुद का क्रैश टेस्ट प्रोग्राम तैयार करने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया।
इसमें कारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 1 से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्रदान की जाती है।
इसमें फ्रंटल और साइड इफेक्ट (पोल टेस्ट सहित), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रभावशीलता और पैदल यात्री की सुरक्षा परखी जाती है। वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के आधार पर अंक निर्धारित किए जाते हैं।