मारुति जिम्नी को मिल सकता है इलेक्ट्रिक वेरिएंट, 400 किलोमीटर की रेंज देने में होगी सक्षम
क्या है खबर?
इन दिनों मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी जिम्नी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की खबरें भी सामने आ रही है।
हाल ही में यू ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें इस SUV को एक पूरी तरह से अलग लुक में देखा गया है।
बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV 400 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम होगी।
डिजाइन
आ सकती है नए लुक के साथ
वीडियो में नजर आई जिम्नी का साइड प्रोफाइल काफी हद तक 3-दरवाजे वाली जिम्नी से मिलता है। साथ ही इसमें पारंपरिक गोलाकार रेट्रो-आकार के हलोजन हेडलैंप के बजाय दोनों तरफ ट्विन LED लाइट्स नजर आती हैं।
सेंटर में मारुति सुजुकी लोगो को नए वर्टिकल लुक में बदल दिया है। फ्रंट बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है और अब बंपर के दोनों किनारों पर एक रिडिजाइन की गई स्किड प्लेट और वर्टिकल LED एलिमेंट्स नजर आती है।
जानकारी
5-डोर वाली जिम्नी भी जल्द होगी लॉन्च
5-दरवाजों वाली जिम्नी लंबाई में 3,850mm, चौड़ाई में 1,645mm और ऊंचाई में 1,730mm की होगी। वहीं, इसका 2,550mm का व्हीलबेस होगा।
इसके अलावा कार का ग्राउंड क्लियरेंस 210mm होगा और इसका वजन लगभग 1,190 किलोग्राम होगा।
इसमें एक बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉग लैंप लगे होंगे। साथ ही यह ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील्स से भी लैस होगी। नई SUV को ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिल सकता है।
पावरट्रेन
मिलेगा पेट्रोल इंजन विकल्प भी
5-डोर जिम्नी में 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इंजन के साथ इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प आएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वही पावरट्रेन है जो ब्रेजा, अर्टिगा, S-क्रॉस और सियाज में दिया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी जिम्नी
फीचर्स की बात करें तो नई पांच दरवाजों वाली जिम्नी में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), प्री-टेन्शनर और फाॅर्स-लिमिटर से लैस सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी दी जा सकती है।
जानकारी
जिम्नी: कीमत और उपलब्धता
इसकी कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद भारत के कार बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड SUVs से होगा।