मारुति इनविक्टो का इनोवा हाइक्रॉस से थोड़ा अलग होगा लुक, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की सबसे महंगी इनविक्टो प्रीमियम MPV 5 जुलाई को लाॅन्च होगी।
कंपनी ने 25,000 रुपये की टोकन राशि पर नेक्सा डीलरशिप और ऑनलाइन इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
ग्राहकों को भी इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार है और आए दिन आ रही जानकारियों के कारण यह चर्चाओं में बनी हुई है।
अब मारुति सुजुकी इनविक्टो के एक नए वीडियों में इसके फीचर्स का पता चला है।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस होगी इनविक्टो
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारत इनविक्टो में ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स से प्रेरित ड्यूल ग्रिल स्लैट के साथ एक अपडेटेड फ्रंट फेसिया मिलेगा।
इसका सिल्हूट, अलॉय व्हील, बंपर और रैपअराउंड LED टेललैंप इनोवा हाईक्रॉस के समान होंगे, जबकि LED हेडलैंप यूनिट में ट्रिपल-टियर ट्रीटमेंट दिया गया है।
कार के रियर में बायीं तरफ इनविक्टो बैज लगा हुआ एक सीधा टेलगेट भी मिलता है।
यह गाड़ी 10.1-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS तकनीक, वेंटीलेटेड सीट्स, एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस होगी।