मारुति ग्रैंड विटारा और स्विफ्ट की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने दाम बढ़े
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने आज (10 अप्रैल) से ग्रैंड विटारा और स्विफ्ट मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
कार निर्माता ने इस महीने अपने लाइनअप में मॉडल्स की कीमत बढ़ाने के निर्णय के तहत इन गाड़ियों की कीमत में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 25,000 रुपये बढ़ाए हैं, जबकि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 19,000 रुपये महंगी हो गई है। कीमत वृद्धि के पीछे कमोडिटी की ऊंची कीमतों और मुद्रास्फीति को जिम्मेदार ठहराया है।
ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा के बेस वेरिएंट की बढ़ी कीमत
मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कार निर्माता ने ग्रैंड विटारा SUV के एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट के दाम बढ़ाए हैं।
अब इस वेरिएंट की कीमत 10.76 लाख रुपये से बढ़कर 10.95 लाख रुपये हो गई है। मारुति ने गाड़ी के अन्य वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
ग्रैंड विटारा के टॉप-स्पेक अल्फा प्लस इंटेलिजेंट हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत पहले के समान 19.97 लाख रुपये है।
मारुति स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये
मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश में सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है।
कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि कीमत में बढ़ोतरी इसके किस-किस वेरिएंट पर लागू होगी।
इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.03 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति इस साल के अंत में स्विफ्ट का नया वर्जन पेश करेगी।