मारुति ने फ्रोंक्स के सभी वेरिएंट में पेश किया वेलोसिटी एडिशन, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स के लिए वेलोसिटी एडिशन को सभी 14 पेट्रोल और CNG वेरिएंट में पेश कर दिया है।
पहले इसे केवल मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो वेरिएंट के साथ अंदर-बाहर कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया था।
इसके साथ की सीमित अवधि के लिए इसकी कीमत भी कम कर दी गई है। एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट पर आधारित फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन की कीमत मानक ट्रिम से 23,000 रुपये कम है।
खासियत
वेलोसिटी एडिशन में मिलती हैं ये एक्सेसरीज
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन में मानक मॉडल की तुलना में कई एक्सेसरीज मिलती हैं। फ्रोंक्स 1.2 सिग्मा वेलोसिटी में फ्रंट बंपर, हेडलैंप, व्हील आर्च और ग्रिल पर रेड और ब्लैक कलर गार्निश जोड़ा है।
फ्रोंक्स डेल्टा, डेल्टा+ और डेल्टा + (O) वेलोसिटी में साइड मोल्डिंग में रेड इंसर्ट, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रेड कलर में तैयार डिजाइनर फ्लोर मैट दिया है।
इसके अलावा गाड़ी में एक ऊपरी रियर स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइजर, ORVM कवर और टेलगेट गार्निश शामिल हैं।
कीमत
इतनी है वेलोसिटी एडिशन की कीमत
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर, फ्रोंक्स डेल्टा + वेलोसिटी में नेक्सक्रॉस ब्लैक फिनिश सीट कवर, कार्बन फिनिश इंटीरियर स्टाइलिंग किट और एक 3D बूट मैट जैसी एक्सेसरीज जोड़ी हैं।
फ्रोंक्स अल्फा और जेटा वेलोसिटी वेरिएंट में डेल्टा+ ट्रिम पर उपलब्ध सभी एक्सेसरीज के अलावा शानदार नेक्सक्रॉस बोर्डो फिनिश स्लीव सीट कवर शामिल हैं।
इसके अलावा गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 360-कैमरा जैसी सुविधाएं भी हैं। वेलोसिटी एडिशन की शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।