मारुति सुजुकी बलेनो की बुकिंग पर फ्रोंक्स का असर, रोजाना की 100 यूनिट घटी
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के लॉन्च होने के बाद से बलेनो की बुकिंग में गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी के अनुसार, फ्रोंक्स के पेश होने से पहले मारुति सुजुकी बलेनो को रोजाना औसतन 830 बुकिंग मिलती थीं, लेकिन बाद में यह घटकर 700 यूनिट रह गई। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रोजाना करीब 550 बुकिंग हासिल कर रही है। हालांकि, बिक्री के मामले में बलेनो अभी भी फ्रोंक्स से आगे है, लेकिन आगे चलकर यह गणित बदल सकता है।
मारुति फ्रोंक्स की इन खासियतों के कारण है ज्यादा मांग
अप्रैल में लॉन्च हुई मारुति फ्रोंक्स को ज्यादा पसंद किए जाने के प्रमुख कारणों में से एक इसका कूपे-SUV जैसा लुक है। यह गाड़ी हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री-व्यू कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और सराउंड साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आती है। इसमें 40 से अधिक कनेक्टेड कार तकनीक जैसे वाहन ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और अमेजन एलेक्सा के माध्यम से रिमोट एक्सेस फीचर्स भी दिए गए हैं। इस गाड़ी की कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
बिक्री में फ्राेंक्स से आगे है बलेनो
बिक्री के मामले में मारुति बलेनो कंपनी की मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से आगे है। अगस्त के आंकड़ों को देखें तो बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की टॉप-10 सूची में दूसरे स्थान पर रही थी। इस गाड़ी की पिछले महीने 18,516 यूनिट बिकी थीं। इसकी तुलना में मारुति फ्रोंक्स ने नौंवे स्थान पर रही थी, जिसकी 12,164 यूनिट बेची गई थी। इस सूची में पहला स्थान मारुति सुजुकी स्विफ्ट का रहा, जिसकी पिछले महीने 18,653 यूनिट बिकी हैं।