Page Loader
टाेयोटा के प्लेटफाॅर्म पर बनेगी मारुति की इलेक्ट्रिक MPV, eVX के बाद देगी दस्तक 
मारुति की आगामी YMC इलेक्ट्रिक MPV टोयोटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी (तस्वीर: एक्स/@utsavtechie)

टाेयोटा के प्लेटफाॅर्म पर बनेगी मारुति की इलेक्ट्रिक MPV, eVX के बाद देगी दस्तक 

Mar 26, 2024
09:15 am

क्या है खबर?

जापानी कंपनी टोयोटा दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की eVX पर आधारित इलेक्ट्रिक SUV लाने के बाद आगामी इलेक्ट्रिक MPV का भी रीबैज उतारेगी। मारुति की इस MPV को YMC कोडनेम दिया गया है। इस गाड़ी के सितंबर 2026 तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और टोयोटा इसके बाद इस पर आधारित अपना मॉडल उतारेगी। मारुति की आगामी eVX और YMC दोनों इलेक्ट्रिक कारें पावरट्रेन विकल्पों के साथ टोयोटा का एक ही प्लेटफॉर्म साझा करेंगी।

कब आएगी?

मारुति की इलेक्ट्रिक MPV आने के बाद आएगा टोयोटा मॉडल

अर्बन SUV कॉन्सेप्ट पर आधारित टोयोटा की इलेक्ट्रिक SUV के 2025-26 में लॉन्च होने की उम्मीद है। दरअसल, मारुति सुजुकी eVX की कीमतें इस साल के अंत तक या मार्च, 2025 तक घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद मारुति 2026 के अंत में इलेक्ट्रिक MPV को पेश करेगी। दूसरी तरफ टोयोटा के YMC वर्जन के लॉन्च की बात करें तो, इसकी कीमतों की घोषणा अर्बन SUV के आने के एक साल बाद होने की उम्मीद है।

उत्पादन 

देश की सबसे बड़ी EV निर्माता बन सकती है मारुति

मारुति और टोयोटा को आगामी इलेक्ट्रिक SUV और MPV के लिए प्लेटफॉर्म साझा करने से व्यावसायिक फायदा मिलेगा। मारुति को आगामी इलेक्ट्रिक SUV और MPV की 2 साल में प्रति वर्ष 2.5 लाख गाड़ियों का संयुक्त उत्पादन की उम्मीद कर रही है। जानकारों के अनुसार, सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो मारुति 2027-28 तक देश में इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे बड़ी उत्पादक हो सकती है। आगामी EVs भारतीय बाजार की जरूरतें पूरा करने के साथ निर्यात भी बढ़ाएंगी।