
मारुति सेलेरियो CNG की अन-ऑफिशियल बुकिंग शुरू, देने होंगे बस इतने पैसे
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी अपनी आगामी सेलेरियो CNG गाड़ी की लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ डीलरशिप पर सेलेरियो CNG कार की अन-ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप इसे 11,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा खबर है कि कंपनी इसे 20 जनवरी के आस-पास लॉन्च भी करने वाली है।
बता दें कि मारुति के सेलेरियो CNG मॉडल को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
इंजन
ज्यादा पावर के साथ आएगा सेलेरियो CNG मॉडल
मारुति के सेलेरियो CNG मॉडल को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उतारा जाएगा, जो K10C इंजन के साथ आएगा। इस तरह K10C इंजन में CNG किट फिट होने वाला यह पहला मॉडल भी होगा।
आपको बता दें कि K10 इंजन के साथ सेलेरियो CNG पहले ही 30.47km प्रति किलोग्राम के साथ उपलब्ध है और अब K10C इंजन के साथ इसकी क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।
वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 67hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
मिलेगी 7.0 इंच का शानदार टचस्क्रीन
सेलेरियो CNG मॉडल में फीचर्स के तौर पर 15 इंच के अलॉय व्हील्स, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, फॉग लैंप, कीलेस एंट्री और गो और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ABS, डुअल एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पावर स्टीयरिंग, 12V पावर आउटलेट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और AC यूनिट को भी शामिल किया गया है।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
2022 मारुति सेलेरियो CNG कार की कीमत की सही जानकारी के लिए लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा। हालांकि, मौजूदा सेलेरियो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है, इस तरह CNG मॉडल की पावर बढ़ने की वजह से यह थोड़ी अधिक कीमत पर आएगा।
आगामी मॉडल्स
इन गाड़ियों में भी मिलेंगी CNG किट
मारुति अपनी नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध बलेनो, XL6, S-क्रॉस, सियाज और इग्निस जैसी गाड़ियों को भी CNG किट के साथ उतारने वाली है।
CNG किट को शामिल करने के अलावा इनके डिजाइन और अन्य फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा।
इन गाड़ियों को कब तक लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हे साल के अंत पेश कर दिया जायेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति के पास हैं सबसे ज्यादा CNG गाड़ियां
वर्तमान में मारुति सुजुकी के पास फैक्ट्री फिटेड CNG विकल्प वाले वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है।
कंपनी की CNG रेंज में वैगनआर, ऑल्टो, S-प्रेसो, ईको और अर्टिगा जैसे बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं।
इस समय मारुति अपनी नई सेलेरियो, ब्रेजा और स्विफ्ट के CNG वेरिएंट्स को लॉन्च करने पर काम कर रही है।
CNG किट के साथ मारुति की गाड़ियां बेहतर प्रदर्शन कर रहीं है और लोगो के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।