मारुति सुजुकी बलेनो बनाम हुंडई i20 फेसलिफ्ट, जानिए कौन-सी हैचबैक कार है बेहतर
कार निर्माता हुंडई ने भारतीय बाजार में अपडेटेड i20 प्रीमियम हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने गाड़ी के 2023 मॉडल को कॉस्मेटिक बदलाव, फीचर एडिशन और अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स के साथ उतारा है। साथ ही इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प बंद कर दिया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होगा, जो इस सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग गाड़ी है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
नई हुंडई i20 इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल पर ही आधारित है। कॉस्मेटिक बदलावों के तौर पर इसमें नया शार्प बंपर, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप का एक नया सेट और नए 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी ने बलेनो को पिछले साल ही अपडेट किया है। इसके लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए टेललैंप दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो में है पावरफुल इंजन
नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 82bhp और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 86bhp का पावर देने में सक्षम है। मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन करीब 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई हुंडई i20 के इंटीरियर को ड्यूल-टोन ग्रे और ब्लैक कलर स्कीम में तैयार किया है। केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, सेमी-लेदरेट सीटें, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और लेदर में लिपटा डी-कट स्टीयरिंग व्हील मिलता है। मारुति सुजुकी बलेनो में 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पिछले 7 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम की तुलना में काफी अधिक सुविधाएं प्रदान करेगा। दोनों गाड़ियों में आरामदायक 5 सीटर केबिन दिया गया है।
कौन-सी हैचबैक कार है बेहतर?
भारतीय बाजार में बलेनो के सभी वेरिएंट्स को 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ हुंडई i20 की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। कार कंपनी इस गाड़ी पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। हुंडई i20 कंपनी की दमदार पेशकश है। हालांकि, पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट बलेनो को जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई ने अपनी पहली जनरेशन की i20 को 2008 में लॉन्च किया था। अब तक इसकी 14 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी को यह आंकड़ा हासिल करने में 13 साल का समय लगा।