फरवरी में कैसी रही मारुति और किआ की बिक्री? देखें इनकी सेल्स रिपोर्ट
भारतीय बाजार की दो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां मारुति और किआ इंडिया ने फरवरी महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जहां सालाना आधार पर मारुति को 0.25 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, किआ इंडिया की बिक्री में 8.50 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। बता दें कि बीते महीने मारुति ने कुल 1,64,056 यूनिट्स, जबकि किआ ने कुल 18, 212 यूनिट्स की बिक्री की। तो आइए जानें फरवरी महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
फरवरी में मारुति द्वारा बेची गईं गाड़ियां
मारुति ने बीते महीने कुल 1,64,056 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 1,64,469 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 0.25 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, जनवरी की तुलना में कंपनी ने फरवरी में 9,677 यूनिट्स ज्यादा बेचीं। इस तरह महीने-दर-महीने की बिक्री में मारुति को 5.89 प्रतिशत का बिक्री मुनाफा हुआ है।
कैसी रही किआ की सेल्स रिपोर्ट?
फरवरी, 2022 में किआ इंडिया ने बिक्री में बढ़त दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, किआ को अपनी कुल बिक्री पर 8.50 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने बीते महीने कुल 18,121 यूनिट्स की बिक्री की, जो फरवरी, 2021 में 16,702 यूनिट्स थी। दूसरी तरफ मासिक आधार पर किआ को 4.91 प्रतिशत का नुकसान उठान पड़ा है। किआ ने इस साल जनवरी में शानदार 19,056 यूनिट्स की बिक्री की थी।
मारुति की घरेलू बिक्री में भी आई कमी
मारुति के वाहनों की घरेलू बिक्री की बात करें तो फरवरी, 2022 में कंपनी ने घरेलू बिक्री में कुल 1,40,035 यूनिट्स की बिक्री की है। यह बिक्री फरवरी, 2021 में 1,52,983 यूनिट्स की रही थी। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री की बात करें तो यह बीते साल इस दौरान 1,44,761 यूनिट्स थी, जो इस साल घटकर 1,33,924 यूनिट्स हो गई है। इस तरह कुल घरेलू बिक्री में मारुति सुजुकी को 9.25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
किआ के इन मॉडलों ने बढ़ाई मांग
कार निर्माता किआ का मानना है कि मांग में इस तरह की वृद्धि बाजार में उनकी बढ़ती पकड़ का संकेत है। किआ सेल्टोस 6,575 यूनिट्स के साथ किआ का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा, जबकि दूसरे स्थान पर सेल्टोस ने अपनी जगह बनाई है। सेल्टोस की कुल 6,154 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके अलावा किआ की नई कैरेंस को भी अच्छी मांग है और इसे महज 24 घंटों में 7,738 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।