पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक के अनुरोध पर महिंद्रा ने XUV700 में बनाई स्पेशल सीट
क्या है खबर?
अगस्त में पैरालंपिक और खेल रत्न पुरस्कार विजेता डॉ दीपा मलिक ने टाटा मोटर्स, MG मोटर और महिंद्रा मोटर्स से एक विशेष सीट के साथ SUV डिजाइन करने का अनुरोध किया था, जिससे दिव्यांग लोगों के लिए कार में प्रवेश करना और निकलना आसान हो सके।
आनंद महिंद्रा ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और महिंद्रा रिसर्च वैली में उनकी टीम ने अब दिव्यांग लोगों के लिए एक स्पेशल सीट वाली एक XUV700 को विकसित कर दिया है।
क्या आप जानते हैं?
आटोमेटिक स्लाइड कर सकती है सीट
महिंद्रा रिसर्च वैली द्वारा तैयार की गई XUV700 में जो स्पेशल सीट विकसित की गयी है वो आटोमेटिक दरवाजे से 90-डिग्री स्लाइड कर सकती है और अलग-अलग दिव्यांग लोगों को आसानी से कार में प्रवेश करने और बाहर निकालने में मदद सकती है।
ट्विटर पोस्ट
दीपा मलिक ने किया था यह ट्वीट
Impressed with this technology.Sincerely hope Automobile world in India can give us this dignity and comfort.. I love to drive big SUVs but getting in and out is a challenge, Give me this seat n I buy your SUV @anandmahindra @TataCompanies @RNTata2000 @MGMotorIn #Tokyo2020 pic.twitter.com/0yFGwvl46V
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) August 20, 2021
परिचय
कौन हैं दीपा मलिक?
दीपा मलिक खेल रत्न हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट हैं। उनके कमर के निचे का हिस्सा लकवाग्रशित है।
दीपा सेना के अधिकारी की पत्नी और दो बच्चों की मां हैं।
दीपा ने रियो पैरालंपिक 2016 में शॉट पुट (गोला फेंक) में रजत पदक जीता था और एशियाई खेलों में भाला फेंक और शॉटपुट में कांस्य जीत चुकी हैं।
उन्हें लिखना का शौक है और खाली समय में सामाजिक कार्य के साथ वे लिखना भी पसंद करती हैं।
ट्विटर पोस्ट
मलिक ने आनंद महिंद्रा को धन्यवाद दिया
Thank you @anandmahindra for understanding my @TwitterIndia post reaching out for inclusive assistance in vehicles. Just in few weeks here I am at MRV with your research team and happy to see the ongoing work. You are a man of your words. This is #indiaat75 @narendramodi pic.twitter.com/fBIQJ24HTH
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) October 22, 2021
फीचर्स
ये हैं कार के फीचर्स
महिंद्रा XUV700 के फीचर्स की बात करें तो कार में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर या 7-सीटर प्रीमियम केबिन, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सोनी 3D ऑडियो सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इस कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
आपको बता दें कि भारत में महिंद्रा XUV700 की डिलीवरी नवंबर 2021 से शुरू हो सकती है।
कीमत
ये है XUV700 के सभी वेरिएंट्स की कीमत
महिंद्रा XUV700 के बेस MX वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है।
इसके अलावा MX डीजल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, AX3 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये और AX5 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये हैं।
कंपनी ने XUV700 के AX7 MT (मैन्युअल) को 19.99 लाख रुपये और AX7 AT AWD (आटोमेटिक) वेरिएंट को 22.89 लाख रुपये में पेश किया है।