
महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन XEV 7e नाम से देगा दस्तक, तस्वीर हुई लीक
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUV BE 6e और XEV 9e लॉन्च करने के बाद XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए XEV 7e नाम ट्रेडमार्क कराया गया है। इस गाड़ी की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिनसे पता चलता है कि यह हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XEV 9e का नॉन-कूपे वर्जन होगा।
इसके फीचर समान होंगे, लेकिन इसमें तीसरी पंक्ति में बैठने की सुविधा होगी, जो XEV 9e में नहीं है।
बदलाव
XEV 7e में XEV 9e से क्या होगा अलग?
तस्वीरों में XEV 7e का उत्पादन के लिए तैयार मॉडल नजर आया है, जिसमें फ्रंट फेसिया और डैशबोर्ड लेआउट XEV 9e से लिया है, जबकि साइड प्रोफाइल और रियर सेक्शन महिंद्रा XUV700 से मिलता-जुलता है।
यह पैनोरमिक सनरूफ वाली एकमात्र महिंद्रा इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUV होगी। लेटेस्ट कार में तीसरी पंक्ति की सीटिंग के अलावा दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट और नए अलाॅय व्हील मिलेंगी।
ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, चमकदार लोगो के साथ स्टीयरिंग व्हील, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम की सुविधा होगी।
पावरट्रेन
ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आएगी XEV 7e
पावरट्रेन की बात करें तो ऑफ-रोडिंग के लिए XEV 7e ड्यूल-मोटर लेआउट और 'स्नो' जैसे ट्रैक्शन मोड के साथ आएगी। इसकी दोनों मोटर संयुक्त रूप से 350bhp की पावर और 450Nm से अधिक टॉर्क दे सकती है।
इसमें 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसके अलावा गाड़ी में विजनएक्स HUD, पावर्ड टेलगेट, एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल-2 प्लस ADAS सुइट जैसी सुविधाएं भी मिलने की उम्मीद है।
इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।