Page Loader
महिंद्रा XUV3XO के माइलेज को लेकर हुआ खुलासा, जानिए कितना देगी
महिंद्रा XUV3XO 29 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@MahindraXUV3XO)

महिंद्रा XUV3XO के माइलेज को लेकर हुआ खुलासा, जानिए कितना देगी

Apr 24, 2024
04:53 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 29 अप्रैल को लॉन्च होने वाली XUV3XO का एक और टीजर जारी किया है। इसमें SUV के माइलेज का खुलासा किया गया है। यह दर्शाता है कि आगामी महिंद्रा XUV3XO में 20.1 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी और दावा किया गया माइलेज डीजल पावरट्रेन का हो सकता है। लेटेस्ट कार में 'जिप-जैप-जूम' ड्राइविंग मोड मिलेंगे और यह 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

फीचर 

गाड़ी में मिलेंगे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर 

महिंद्रा XUV3XO कई सेगमेंट-फर्स्ट और बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ आएगी। SUV पैनोरमिक सनरूफ, एड्रेनोएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और 7-स्पीकर हरमन-कार्डन साउंड सिस्टम से लैस होगी। इसके अलावा, यह एक मोबाइल फोन से एयर कंडीशनिंग को नियंत्रित करने के लिए रिमोट फंक्शन, एक 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग और लेवल 2 ADAS जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसके लिए 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

महिंद्रा XUV3XO का एक और टीजर जारी