महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट नई सुविधाओं के साथ देगी दस्तक, जानिए क्या होगा खास
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV300 फेसलिफ्ट पर काम कर रही है और जल्द ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा नए फीचर देखने को मिलेंगे। गाड़ी के एक्सटीरियर में फ्रंट और रियर सेक्शन को बिल्कुल नया डिजाइन दिया है, जिसमें नए LED DRLs, स्प्लिट फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, वर्टिकली सेट प्रोजेक्टर हेडलैंप और नया बोनट मिलेगा। इसके अलावा कॉम्पैक्ट SUV में हाल ही लॉन्च हुई अपडेटेड XUV400 के जैसे कई फीचर होंगे।
मिल सकता है फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
आगामी XUV300 फेसलिफ्ट के केबिन में नई महिंद्रा XUV400 की तर्ज पर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है, जिसमें दोहरी पॉड वाली एक बड़ी स्क्रीन और सेंटर में एक रंगीन MID शामिल होगी। इसमें 10.25-इंच की डिस्प्ले के साथ एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले महिंद्रा के नए इंफोटेनमेंट UI पर चलती है, जो वायरलेस कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले सराउंड-व्यू कैमरे के लिए भी होगी।
नई कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलने की उम्मीद
अपडेटेड महिंद्रा XUV300 में 60 से अधिक फंक्शन की रिमोट वर्किंग के लिए अपना एड्रेनोएक्स-कनेक्टेड कार सिस्टम भी पेश करेगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार की दूसरी पंक्ति में रियर AC वेंट, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, AC वेंट के नीचे स्टोरेज शेल्फ और पीछे बैठने वालों के लिए एयरबैग (कुल 6) जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नई XUV300 की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।