
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट की फिर दिखी झलक, मिलेगें ये बदलाव
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल उतारने की तैयारी कर रही है।
इसे हाल ही में बैंगलुरू में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि यह एक्सटीरियर और इंटीरियर में भारी बदलाव के साथ आएगी।
नए डिजाइन के साथ नई सब-4-मीटर SUV में XUV700 और अधिक प्रीमियम इलेक्ट्रिक BE रेंज से कई फीचर उधार लिए गए हैं।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में फ्रंट और रियर सेक्शन को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है।
यह गाड़ी पहले से ही अपने सेगमेंट में सबसे चौड़ी है और अब नए LED DRLs इसे और बढ़ा देगा। साथ गाड़ी में स्प्लिट फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और वर्टिकली सेट प्रोजेक्टर हेडलैंप और नया बोनट मिलेगा।
लेटेस्ट कार में पीछे नया बूट लिड, बंपर पर नई नंबर प्लेट हाउसिंग और चौड़ाई में कनेक्टेड LED बार, नए टेललैंप दिए गए हैं।
इंटीरियर
XUV300 फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर
XUV300 फेसलिफ्ट के केबिन में नया सेंटर कंसोल, बड़ी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, रियर AC वेंट, हवादार फ्रंट सीट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
साथ ही गाड़ी ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर से लैस होगी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रियरव्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, 7 एयरबैग, ABS और EBD जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।
इसके इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं होगा और शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा होगी।