Page Loader
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, डिजाइन भी होगा नया
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट अगले साल लॉन्च होगी (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, डिजाइन भी होगा नया

Oct 19, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV300 का मिडलाइफ अपडेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गाड़ी के एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा, जबकि इंटीरियर काफी हद तक समान रहने की संभावना है। अब गाड़ी को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कनवर्टर) के साथ पेश करने की योजना है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) की जगह ले सकता है।

फीचर 

इन फीचर्स के साथ आएगी नई XUV300 

फेसलिफ्टेड XUV300 में नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिसमें एयरोडायनामिक टच मिलता है, जबकि पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट सेटअप, नया बंपर और नई नंबर प्लेट हाउसिंग भी लगाई गई है। लेटेस्ट कार के केबिन में बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हो सकता है। साथ ही गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार सीटें, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी होंगी।

पावरट्रेन 

गाड़ी में मिल सकते हैं ये पावरट्रेन विकल्प 

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन विकल्पों 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल जारी रहने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स किस इंजन के साथ पेश होगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह स्मूथ होने के साथ ड्राइव अनुभव को बेहतर बनाता है, जिसे XUV500, महिंद्रा XUV700 और स्कॉर्पियो-N भी दिया गया। गाड़ी को अगले साल मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर लॉन्च किया जा सकता है।