महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट प्रोडक्शन के लिए तैयार, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट को हाल ही में प्रोडक्शन के लिए तैयार डिजाइन के साथ देखा गया है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इस गाड़ी को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
सामने आए एक ताजा वीडियो से पता चलता है कि नई महिंद्रा XUV300 का फ्रंट फेशिया सपाट बोनट और नोज के कारण शार्प नजर आता है।
इसके साथ ही गाड़ी में XUV700 से प्रेरित अपडेटेड LED हेडलाइट्स भी दिखाई दिए हैं।
खासियत
इन फीचर्स से लैस होगी नई XUV300
आगामी नई XUV300 में नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिसमें एयरोडायनामिक टच मिलता है।
इसके अलावा, पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट सेटअप, नया बंपर और नई नंबर प्लेट हाउसिंग भी लगाई गई है।
लेटेस्ट कार के केबिन में बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए डिजाइन का डैशबोर्ड मिलेगा।
इसके साथ ही गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार सीटें, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी होंगी।
कीमत
मौजूदा मॉडल से अधिक होगी कीमत
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन विकल्पों 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल को जारी रखे जाने की संभावना है।
सभी इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स से जोड़ा जाएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलेगा।
सेफ्टी के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधा होगी।
अपडेटेड XUV300 फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।