महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के इंटीरियर की दिखी झलक, नए फीचर्स आए सामने
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इस गाड़ी को अगले साल के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।
हाल ही में आगामी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जहां से इसके इंटीरियर की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें गाड़ी के केबिन में मिलने वाले नए फीचर्स का खुलासा हुआ है।
SUV को बड़े पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखा गया है।
इंटीरियर
नई XUV300 में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट का बड़ा 10.25-इंच का पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो मौजूदा में 7-इंच का है।
पैनोरमिक टचस्क्रीन पारंपरिक टचस्क्रीन की तुलना में ज्यादा चौड़ी और पैनोरमा फोटो की तरह होती हैं, जिसमें 3D जैसा अनुभव मिलता है।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलेगी और सेंट्रल कंसोल को भी अपडेट किया है। हालांकि, बेज अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील मौजूदा के समान हैं।
गाड़ी के टॉप-स्पेक में पैनोरमिक सनरूफ मिल सकती है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
XUV300 फेसलिफ्ट का डिजाइन BE रेंज की इलेक्ट्रिक SUV के समान है, जिसमें आगे C-आकार के LED DRLs, नए हेडलैंप, नई ग्रिल और बंपर मिलेंगे। साथ ही पीछे C-आकार के लाइटिंग एलिमेंट, बूट लिड और नया बंपर मिलेगा।
गाड़ी में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल MPI, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल GDI और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे। सभी इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोशिफ्ट के ट्रांसमिशन विकल्प हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।