महिंद्रा थार की डिलीवरी के लिए लंबा हुआ इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
महिंद्रा एंड महिंद्रा की लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर थार की भारतीय बाजार में अच्छी मांग है। अगर आप भी इस महीने यह SUV खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है। महिंद्रा थार के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट का अगस्त में वेटिंग पीरियड 18 महीने तक जा पहुंचा है, जबकि फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 5 महीने तक इंतजार करना होगा।
थार में मिलता है ऐसा पावरट्रेन विकल्प
महिंद्रा थार 4WD ट्रिम 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जबकि RWD वेरिएंट में 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल मोटर इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस ऑफ-रोडर SUV की कीमत 10.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बता दें, कार निर्माता महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन भी ला रही है, जो अगले साल लॉन्च होगा।
थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट 15 अगस्त होगा पेश
महिंद्रा 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में होने वैश्विक समारोह में महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा सकती है। संभावना है कि थार EV कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें क्रैब वॉक या क्रैब स्टीयर की क्षमता भी मिलेगी। यह सेटअप वाहन के चारों पहियों को 45-डिग्री के कोण पर घूमा देता है, जो ऑफ-रोडिंग में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।