नए अवतार में महिंद्रा थार रॉक्स कल हाेगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल (15 अगस्त ) 5-डोर थार रॉक्स पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले इस ऑफ-रोड SUV के बारे में कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं। इसके एक्सटीरियर में महिंद्रा थार 3-डोर की तुलना में मामूली बदलाव मिलते हैं और कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। यह मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं नई थार रॉक्स में क्या कुछ मिलेगा।
3-डोर मॉडल की तुलना में थोड़ा बदला होगा एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो बड़ी महिंद्रा थार में 3-डोर मॉडल की तुलना नई फ्रंट ग्रिल मिलेगी और लंबाई लगभग 300mm ज्यादा है। साथ ही मोटा B-पिलर और त्रिकोणीय रियर क्वार्टर ग्लास भी मिलेगा। लेटेस्ट कार गोलाकार LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ C-आकार के LED DRLs और बंपर के नीचे फॉग लैंप, C-पिलर पर लगे डोर-हैंडल और सिल्वर फिनिश डोर-स्टेप्स होंगे। इसके अलावा लाइफस्टाइल SUV स्पोर्टी ड्यूल-टोन 10-स्पोक अलॉय व्हील और गोलाकार की जगह चौकोर व्हील आर्च से लैस होगी।
इंटीरियर में मिलेगी प्रीमियम सामग्री
महिंद्रा थार रॉक्स के इंटीरियर में मुलायम चमड़े का डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी। इसके अलावा गाड़ी में वेंटीलेटेड सीट्स और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आएगी। सुरक्षा के लिए 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर, चारों डिस्क ब्रेक और ADAS जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ऑफ-रोडिंग क्षमता की बात करें तो इसका अप्रोच एंगल 41.3-डिग्री, डिपार्चर एंगल 36.1-डिग्री और रैंप ओवर एंगल 23.6-डिग्री है।
ऐसे होंगे थार रॉक्स के पावरट्रेन विकल्प
रॉक्स के पेट्रोल वेरिएंट में महिंद्रा XUV700 के समान 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160bhp से 175bhp के बीच पावर और 330Nm से 380Nm का टॉर्क पैदा करेगा। दूसरी तरफ डीजल वेरिएंट में एमहॉक 2.2-लीटर इंजन दिया जा सकता है, जो 150-172bhp की पावर और 350-370Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।