
महिंद्रा थार रॉक्स का लॉन्च से पहले लीक हुआ इंटीरियर, ये फीचर्स आए सामने
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार रॉक्स SUV 15 अगस्त को लॉन्च होगी। इससे पहले गाड़ी का इंटीरियर लीक हो गया है।
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार, केबिन को सफेद रंग के लेदर से सजाया गया है और सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ दूसरी पंक्ति में 3 सीट्स मिलेंगी।
अन्य फीचर्स में थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, रियर AC वेंट और पावर विंडो शामिल हैं। यह मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा को टक्कर देगी।
फीचर
बेस वेरिएंट में मिलेगी सिंगल-पेन सनरूफ
थार रॉक्स के केबिन के फ्रंट में अपडेटेड डैशबोर्ड, एक बड़ी 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, महिंद्रा XUV700 जैसा माउंटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखा गया है।
इसके बेस और मिड वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ मिलेगी, जबकि टॉप वेरिएंट पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगा।
इसके अलावा लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी होंगे, जो लाइफस्टाइल SUV सेगमेंट में पहली बार मिलेंगे। एक्सटीरियर में भी महिंद्रा थार 3-डोर की तुलना में बदलाव किए हैं।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे SUV के पावरट्रेन विकल्प
महिंद्रा थार रॉक्स को 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प दिए जाएंगे।
उच्च वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प पेश करेगा, जबकि इसमें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन भी मिल सकता है, जिसमें विकल्प के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल मोड मिलेंगे।
इस ऑफ-रोड SUV की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखे जाने की उम्मीद है।