Page Loader
महिंद्रा थार रॉक्स में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, टीजर में मिली यह जानकारी 
महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@Mahindra_Thar)

महिंद्रा थार रॉक्स में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, टीजर में मिली यह जानकारी 

Jul 29, 2024
06:55 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आगामी थार रॉक्स का एक नया टीजर जारी कर इसमें पैनोरमिक सनरूफ को शामिल करने की पुष्टि की है। लॉन्च के बाद यह इस फीचर को पानी वाली पहली लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV बन जाएगी। तस्वीर से पता चलता है कि महिंद्रा थार 5-डोर में 3-डोर की काले रंग के विपरीत सफेद रंग की सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। इसके अलावा, सभी हेडरेस्ट एडजस्टेबल और डैशबोर्ड के टॉप पर एक बड़ी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी हुई दिखती है।

अन्य फीचर 

इन सुविधाओं से लैस होगी नई थार 

अभी तक सामने आ चुकी तस्वीरों से पता चलता है कि थार रॉक्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही लेटेस्ट कार में LED हेडलाइट्स, गोलाकार LED DRLs, 360-डिग्री कैमरा और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसी नई सुविधाएं होंगी। इसके अलावा गाड़ी में एक वायरलेस फोन चार्जर, ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

ट्विटर पोस्ट

थार रॉक्स का नया टीजर जारी