महिंद्रा ने थार रॉक्स के फ्रंट लुक का किया खुलासा, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार राॅक्स के लॉन्च की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगाें की इसके लिए उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इसे बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता भी आए दिन नए-नए टीजर जारी कर बड़ी थार को लेकर नए खुलासे कर रही है। अब महिंद्रा थार रॉक्स के फ्रंट फेसिया की आधिकारिक तौर तस्वीर जारी की है। इसे देखने पर साफ पता चल रहा है कि सामने का लुक महिंद्रा थार 3-डोर मॉडल से हटकर है।
थार रॉक्स में किए गए हैं ये बदलाव
आगामी महिंद्रा थार रॉक्स को अपमार्केट लुक, लंबे व्हीलबेस और अतिरिक्त दरवाजों के साथ आक्रामक स्टाइल में पेश किया जाएगा। SUV में सामने नया 6-स्लैट ग्रिल और नीचे सिल्वर फिनिश वाले चंकी बंपर पेश करके बदलाव किया है। साथ ही नया हेडलैंप क्लस्टर दिया है, जो अब एकीकृत C-आकार के LED DRLs के साथ एक LED प्रोजेक्टर यूनिट है। इसके अलावा ग्रिल में एक फ्रंट कैमरा, नीचे के बंपर में फॉग लैंप और फेंडर पर टर्न इंडिकेटर्स नजर आए हैं।
ऐसे हो सकते हैं रॉक्स के फीचर
गाड़ी में अंदर हल्के रंग के इंटीरियर और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में एक पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम हरमन/कार्डन साउंड सिस्टम, हवादार फ्रंट पैसेंजर सीट्स मिलने की भी उम्मीद है। पावरट्रेन विकल्प मौजूदा 3-डोर मॉडल के समान ही रहेंगे और शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। यह फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबला करेगी।