महिंद्रा थार रॉक्स में इन फीचर्स की हुई पुष्टि, नए टीजर में दिखी झलक
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आगामी थार रॉक्स का एक और नया टीजर वीडियो जारी किया है। इसमें ऑफ-रोड SUV के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की झलक दिखाई गई है।
वीडियो से पता चलता है कि महिंद्रा थार रॉक्स ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए एक डिजिटल स्क्रीन के साथ आएगा, जो महिंद्रा XUV700 से ली गई है।
इसमें हिल होल्ड कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा। ऐसे में संभावना है कि यह ADAS तकनीक से भी लैस होगी।
प्रीमियम साउंड सिस्टम
ऐसा होगा थार रॉक्स का साउंड सिस्टम
बड़ी महिंद्रा थार में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो सबसे पहले XUV400 में दिया गया था और वर्तमान में XUV 3XO भी मिलता है।
यह 26.03cm की स्क्रीन है, जो एंड्रॉयड ऑटो के साथ ऐपल कारप्ले को भी सपोर्ट करेगी। लेटेस्ट कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा और डैशबोर्ड के कुछ डिजाइन एलिमेंट मौजूदा थार से लिए गए हैं।
कार निर्माता ने पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम की भी पुष्टि कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
थार रॉक्स का नया टीजर
Living like a Rockstar just got a whole new meaning. Stay tuned for the main act, arriving this Independence Day.
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) August 6, 2024
Know more : https://t.co/jcRRm2kBqB#TharROXX #TheSUV #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/gKD18Ilorl