महिंद्रा थार आर्मडा की लॉन्च टाइमलाइन का हो गया खुलासा, कंपनी प्रमुख ने की पुष्टि
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी आगामी थार 5-डोर की लॉन्चिंग टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक और CEO राजेश जेजुरिकर ने पुष्टि की है कि थार 5-डोर इस साल के मध्य (जून तक) में लॉन्च की जाएगी। आगामी महिंद्रा थार 5-डोर को 'थार आर्मडा' नाम से उतारे जाने की पूरी संभावना है और इसे थार 3-डोर से एक अलग उत्पादन लाइन पर बनाया जाएगा। यह मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर से मुकाबला करेगी।
थार 3-डोर से थोड़ा अलग होगा डिजाइन
महिंद्रा थार आर्मडा को 3-डोर से अलग दिखने के लिए मामूली अंतर वाले डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे और इसकी तुलना में लगभग 300mm लंबी होगी। लेटेस्ट कार के केबिन में स्टीयरिंग व्हील, यूटिलिटी स्पेस और सनरूफ जैसे फीचर महिंद्रा स्कॉर्पियो-N से लिए गए हैं। इसके अलावा, ब्लैक और ब्राउन कलर थीम या ऑल-ब्लैक इंटीरियर का विकल्प मिलेगा। गाड़ी में 19-इंच के पहिये, 360-डिग्री कैमरा, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
महिंद्रा थार 5-डोर को मौजूदा के समान 2 इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा, जिसमें एक 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा और यह रियर-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। गाड़ी में रेन सेंसिंग वाइपर, कीलेस एंट्री, इंजन ऑटो स्टार्ट/ऑफ और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।