महिंद्रा थार 5-डोर बड़ी स्क्रीन और नए फीचर्स के साथ आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा
महिंद्रा एंड महिंद्रा 3-दरवाजे थार के लॉन्च होने के करीब 4 साल बाद इसका 5-दरवाजे वाला मॉडल तैयार कर रही है। बड़े आकार और बढ़ी हुई बैठने की क्षमता के अलावा, महिंद्रा 5-डोर थार में कई प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसमें हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV400 की तरह, 10.25-इंच की बड़ी टचस्क्रीन होगी। मौजूदा महिंद्रा थार 3-डोर के साथ 7-इंच की टचस्क्रीन मिलती है।
नई थार में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल
बड़ी महिंद्रा थार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में अपडेटेड एड्रेनोएक्स सॉफ्टवेयर भी होगा, जिसमें ओवर द एयर (OTA) अपडेट और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा और यह 10.25-इंच यूनिट होने की उम्मीद है। निचले वेरिएंट में स्कॉर्पियो-N से सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है, जिसमें एनालॉग डायल और सेंटर में MID है। इसके अलावा, फ्रंट और रियर रिकॉर्डिंग फंक्शन के साथ एक डैशकैम मिलेगा।
केबिन में मिलेगा ज्यादा स्पेस
मौजूदा थार की तुलना 300mm लंबे व्हीलबेस के साथ थार 5-डोर में बड़ा इंटीरियर होगा, जिससे पीछे वाले यात्रियों को फायदा मिलने के अलावा बड़ा बूट स्पेस भी मिलने की उम्मीद है। साथ ही सेमी-लेदरेट और लेदरेट सीटें, पीछे की तरफ फ्रंट फेसिंग सीटें, ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट, सिंगल-पेन सनरूफ और 19-इंच के नए अलॉय व्हील भी होंगे। इसे साल के अंत तक शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया जा सकता है।