महिंद्रा थार 5-दरवाजे वाले वर्जन में मिलेगा सामने का नया डिजाइन, जानिए क्या होगा बदलाव
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV थार का 5-दरवाजे वाला वर्जन अगले साल लाने की तैयारी में है। इससे पहले नई SUV की टेस्टिंग की जा रही है, जिसे हाल ही में देखा गया है। ताजा तस्वीरों में इसके डिजाइन का पता चलता है, जिसके अनुसार, इसका फ्रंट लुक थोड़ा अलग नजर आता है। इसमें एक नई ग्रिल दी गई है, जिसमें वर्टीकल स्लैट्स के 5 समानांतर सेट हैं। साथ ही प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED फॉग लाइट भी मिलेगी।
मिलेगा सिंगल-पैन सनरूफ का फीचर
नई महिंद्रा थार के फ्रंट डिजाइन में बदलाव की बात करें तो, पीछे के दरवाजे के हैंडल C-पिलर में स्थित हैं और सामने की विंडशील्ड के चारों ओर का फ्रेम IRVM पर थोड़ा संकरा है। लेटेस्ट कार में आगे की सीटों के लिए आर्मरेस्ट दिया है, जिसमें रियर AC वेंट लगाए जा सकते हैं। इसमें बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सिंगल-पैन सनरूफ देखने को मिल सकती है। बंपर, बोनट क्लैंप, फेंडर और अन्य बॉडी पैनल मौजूदा थार से मिलते-जुलते हैं।
ऐसे होंगे नई थार में पावरट्रेन विकल्प
नई महिंद्रा थार 5-दरवाजे वाले वर्जन में 1.5 लीटर डीजल के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल की पेशकश की जा सकती है। यह 4X2 सेटअप और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड MT और TC का विकल्प मिलने की संभावना है। इसकी कीमत 3-डोर थार से अधिक 11-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। अगले साल लॉन्च होने के बाद यह फोर्स गोरखा 5-डोर से मुकाबला करेगी।