Page Loader
महिंद्रा थार का 5-दरवाजे वाला मॉडल बड़ी टचस्क्रीन के साथ आया नजर, अगले साल देगी दस्तक 
महिंद्रा थार का 5-दरवाजे वाला मॉडल अगले साल लॉन्च होगा (तस्वीर: महिंद्रा एंड महिंद्रा)

महिंद्रा थार का 5-दरवाजे वाला मॉडल बड़ी टचस्क्रीन के साथ आया नजर, अगले साल देगी दस्तक 

Aug 24, 2023
07:06 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ-रोड SUV थार का 5-दरवाजे वाला वर्जन अलगे साल दस्तक देगा। यह मौजूदा 3-दरवाजे वाले माॅडल से बहुत कुछ समानता लिए होगा, लेकिन ताजा तस्वीरों से पता चला है कि इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इसमें मौजूदा मॉडल के 7-इंच टचस्क्रीन की तुलना में 10-इंच या उससे भी बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगी। अभी तक केवल महिंद्रा XUV700 में ही बड़ी 10.25-इंच की टचस्क्रीन आती है।

फीचर्स 

इन फीचर्स के साथ आएगी बड़ी थार 

आगामी महिंद्रा थार की स्टाइलिंग में भी मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें आरामदायक सवारी के लिए अधिक फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। इसके कुछ वेरिएंट में एक सनरूफ, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक MID, कई एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन 

नए थार मॉडल में ऐसा होगा पावरट्रेन का विकल्प 

बड़ी थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। साथ ही यह ऑल-व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम और बड़े व्हीलबेस के साथ पेश की जा सकती है। 5-दरवाजे वाली थार अगले साल ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 3-दरवाजे वाली थार से अधिक होगी, जो 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत में आती है। इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गोरखा से होगा।