महिंद्रा थार 5-डोर के टॉप-वेरिएंट में मिलेगा RWD ड्राइवट्रेन, ऐसे मिले संकेत
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी थार 5-डोर को जून तक लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
उम्मीद की रही है कि महिंद्रा थार 5-डोर को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा।
ताजा तस्वीरों से पता चला है कि RWD ड्राइवट्रेन को उच्च वेरिएंट पर भी पेश किया जाएगा। पिछले दिनों कीचड़ में फंसे थार के टेस्ट म्यूल के सामने आए वीडियो से भी इसकी पुष्टि होती है।
आकार
मौजूदा थार से लंबी होगी आगामी थार
थार 5-डोर की तस्वीरों में सेंटर कंसोल में 4x4 लीवर गायब दिखाया है, जो इसके RWD ड्राइवट्रेन से लैस होने की पुष्टि करता है।
इसके अलावा, यह SUV सनरूफ और अलॉय व्हील से भी लैस थी, जो दर्शाता है कि थार 5-डोर के उच्च वेरिएंट को भी रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा।
डिजाइन की बात करें तो 3-डोर से अलग दिखने के लिए इसमें मामूली बदलाव किए हैं और लंबाई लगभग 300mm ज्यादा होगी।
फीचर
ऐसे होंगे बड़ी थार के फीचर
महिंद्रा थार 5-डोर को मौजूदा के समान 2 इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा, जिसमें एक 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
गाड़ी में 19-इंच के पहिये, 360-डिग्री कैमरा, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।