महिंद्रा थार 5-दरवाजे वाले मॉडल का अलग होगा सामने का लुक, जानिए इसके फीचर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा की 5-दरवाजे वाली ऑफ-रोड SUV थार अगले साल दस्तक देगी। इससे पहले इसको टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई तस्वीरों से इसके बाहरी डिजाइन का पता चला है, जो मौजूदा 3-दरवाजे वाली महिंद्रा थार से अलग है। इसमें स्टॉक हैलोजन हेडलैंप की जगह गोल हेडलैंप में LED प्रोजेक्टर यूनिट दी गई है। इसके अलावा, 6 स्लैट वाली एक नई और बड़ी प्लास्टिक हनीकॉम्ब जाल के साथ नई ग्रिल और LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप मिलेंगे।
मिलेगी बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन
नई महिंद्रा थार की पिछली तस्वीरों में खुलासा हो चुका है कि इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी, जो 3-दरवाजे वाले मॉडल की 7-इंच टचस्क्रीन की तुलना में 10-इंच या उससे भी बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन होगी। इसके कुछ वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, एक MID, कई एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
छोटी थार से ज्यादा होगी कीमत
5-दरवाजे वाली थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। साथ ही यह ऑल-व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम और बड़े व्हीलबेस के साथ पेश की जा सकती है। 5-दरवाजे वाली थार अगले साल ही बिक्री पर आएगी। इसकी कीमत 3-दरवाजे वाली थार से अधिक होगी, जो 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत में आती है। कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की भी तैयारी कर रही है।