महिंद्रा थार 5-दरवाजे वाले मॉडल के पिछले हिस्से की दिखी झलक, ऐसा होगा डिजाइन
वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की 5-दरवाजे वाली थार की अगले साल लॉन्चिंग से पहले टेस्टिंग चल रही है। अब इस ऑफ-रोड लाइफस्टाइल SUV के रियर प्रोफाइल की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें पीछे की तरफ स्लीक LED टेललाइट्स दी गई है, जो 3-दरवाजे वाले मॉडल की तुलना में अलग हैं। साथ ही प्रोटोटाइप को उत्पादन के लिए तैयार 5-स्पोक अलॉय व्हील के साथ भी देखा गया है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में नए LED हेडलैंप और DRLs सेटअप मिलेगा।
नई थार में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी महिंद्रा थार 5-डोर का साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के लगभग समान ही होगा, लेकिन इसमें लंबा व्हीलबेस और 2 अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे। साथ ही 6-स्लैट ग्रिल और गोलाकार LED लाइटिंग सेटअप के साथ फेसिया अधिक मस्कुलर नजर आता है। इसके केबिन में सिंगल-पेन सनरूफ के साथ सेंटर कंसोल में एक बड़ी टचस्क्रीन मिलने की संभावना है। इसके अलावा, नई केबिन थीम ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट भी मिल सकते हैं।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
इसमें मौजूदा महिंद्रा थार मॉडल के समान 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 3-डोर वर्जन की तरह इसे भी रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और 4-व्हील-ड्राइव (4WD) सेटअप में पेश किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, TPMS और रियर पार्किंग कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।