महिंद्रा थार 5-डोर के इंटीरियर को लेकर नया खुलासा, दिखे ये नए फीचर
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में अलगे साल अपनी ऑफ-रोड SUV थार का 5-डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी की टेस्टिंग करते हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। हाल ही में इसके इंटीरियर की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें नए फीचर का खुलासा हुआ है। नई महिंद्रा थार में आगे की सीटों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ दूसरी पंक्ति लिए AC वेंट भी होंगे, जो 3-डोर वर्जन में नहीं हैं।
थार 5-डोर के इंटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
थार 5-डोर के इंटीरियर में सबसे बड़ा अपडेट नई हाउसिंग में एक बड़ा टचस्क्रीन होगा, बेहतर इंटरफेस और ग्राफिक्स के साथ 10-इंच की यूनिट होगी। गाड़ी में AC वेंट, HVAC कंट्रोल और टॉगल स्विच का बैंड मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आता है। फिजिकल बटन के बैंड और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल को भी बरकरार रखा गया है। लेटेस्ट कार में बड़ा MID, डैशबोर्ड कैमरा और एक सिंगल-पैन सनरूफ के साथ एक बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है।
थार 5-डोर के सस्पेंशन में होगा बदलाव
महिंद्रा थार 5-डोर में मौजूदा 2.2-लीटर, डीजल और 2.0-लीटर, पेट्रोल इंजन को जारी रखने की संभावना है, जो समान 6-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरबॉक्स के साथ आएगा। ऑफ-रोड हार्डवेयर मौजूदा थार के समान होंगे, लेकिन लंबे व्हीलबेस और अतिरिक्त वजन के कारण सस्पेंशन सेटअप में बदलाव होगा। नई थार को 2024 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की संभावना है।