महिंद्रा की तीन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों से कब उठेगा पर्दा? यह तारीख आई सामने
इस साल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया शब्द 'कॉन्सेप्ट कार' बहुत सुनने को मिला। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी दो कॉन्सेप्ट EVs (कर्व और अविन्या) से पर्दा उठाया था। अब इसी राह पर चलने को देश की जानी मानी कंपनी महिंद्रा भी तैयार है। महिंद्रा ने आधिकारिक रुप से 15 अगस्त के दिन अपनी तीन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाने की घोषणा की है। महिंद्रा ने कारों की इस रेंज को 'बोर्न EV' नाम दिया है।
कैसा होगा डिजाइन?
टीजर वीडियो के अनुसार नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट C-आकार के LED हेडलैम्प्स से लैस होगी, जो LED स्ट्रिप से जुड़े होंगे। ORVMs के स्ठान पर रियर-व्यू कैमरे होंगे जिनका व्यू केबिन में लगी स्क्रीन्स पर दिखेगा। पीछे की तरफ इनमें LED स्ट्रिप्स से जुड़े स्लीक टेल-लैंप मिलेंगे। सेंटर कंसोल पर LED रेड लाइट्स, सिंगल रोटरी नॉब, दो-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील और रैप-अराउंड हेडरेस्ट के साथ बकेट सीट्स की सुविधा और स्पोर्टी अलॉय व्हील होंगे।
डिजाइन का काम
प्रताप बोस की देखरेख में इन कॉनसेप्ट कार्स को महिंद्रा एडवान्स डिजाइन यूरोप (MADE) डिवीजन द्वारा यूनाइटेड किंगडम में डिजाइन किया गया है। इन्हें 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इनके वेरिएंट से जुड़ी जानकारी जुलाई में साझा की जाऐगी।
टाटा मोटर्स है वर्तमान में सबसे आगे
टाटा मोटर्स वर्तमान में नेक्सन EV और टिगोर EV की बदौलत भारतीय EV बाजार में सबसे आगे है। टाटा मोटर्स की कॉन्सेप्ट EVs के अगले कुछ वर्षों में आने की उम्मीद है। 29 अप्रैल को टाटा मोटर्स ने अपने ऑल-इलेक्ट्रिक EV डिजाइन से पर्दा उठाया, जिसका उपयोग केवल EV का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा। इस डिजाइन पर बनी अविन्या कॉन्सेप्ट कार की रेंज सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
महिंद्रा अगले साल की शुरुआत में भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक eXUV300 भी लॉन्च करने वाली है। डिजाइन में मामले में यह काफी हद तक XUV300 जैसी ही दिखती है। भारतीय बाजार में यह कार टाटा नेक्सन EV मैक्स को टक्कर देगी। जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा इस साल अपनी योजनाओं में 13,000 करोड़ रुपये का कुल निवेश करने वाली है, जिसमें से लगभग 3,000 करोड़ रुपये EV योजनाओं पर निवेश किये जाएंगे।