महिंद्रा स्कॉर्पियो X पिकअप ट्रक 2026 में देगा दस्तक, जानिए कैसा होगा लुक
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से पिछले साल 15 अगस्त को ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किया था। अब जानकारी मिली है कि इसका उत्पादन वर्जन 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। 2023 में कार निर्माता ने स्कॉर्पियो N आधारित पिकअप ट्रक के लिए डिजाइन पेटेंट दायर किया और महिंद्रा स्कॉर्पियो X नाम भी ट्रेडमार्क कराया। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई है कि किस मॉडल में उपयोग होगा, लेकिन संभावना है कि यह ग्लोबल पिकअप का नाम होगा।
इस SUV से मिलता-जुलता होगा लुक
जानकारी के अनुसार, आगामी स्कॉर्पियो X का लुक महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के समान होगा, जिसमें फ्रंट एंड और हेडलाइट का डिजाइन मिलता-जुलता होगा। बदलाव के तौर पर पिकअप ट्रक में अपडेटेड LED DRLs और एक नया फ्रंट बंपर दिया जाएगा। साथ ही ड्राइवर साइड A-पिलर के बगल में एक स्नोर्कल भी शामिल होगा। डिजाइन पेटेंट के अनुसार जो लुक दर्शाया गया है, वहं अंतिम उत्पादन वर्जन में कॉन्सेप्ट से थोड़ा अलग होने की संभावना है।
ऐसा होगा पिकअप का पावरट्रेन
महिंद्रा स्कॉर्पियो X में स्कॉर्पियो-N से अपडेटेड 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन मिलेगा, जो 175bhp की अधिकतम पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसके अलावा, पिकअप ट्रक फोर-व्हील ड्राइव (4WD) तकनीक के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ आएगा। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और यह लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में इसुजु V-क्रॉस और टोयोटा हिलक्स जैसे पिकअप ट्रक से मुकाबला करेगा।