
महिंद्रा ग्लोबल पिकअप ट्रक स्कॉर्पियो-X नाम से हो सकता है लॉन्च, नाम ट्रेडमार्क कराया
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-X नाम ट्रेडमार्क कराया है। माना जा रहा है यह नाम ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट पर 2025 में आने वाले उत्पादन मॉडल के लिए उपयोग होगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट को पिछले साल 15 अगस्त को प्रदर्शित किया गया था।
आगामी स्कॉर्पियो-X नई जनरेशन के लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) में डिजाइन किया गया है।
सुविधाएं
पिकअप ट्रक में मिलेंगे ये फीचर
इस पिकअप ट्रक की स्टाइलिंग स्कॉर्पियो-N से मिलती-जुलती है, जिसकी फ्रंट प्रोफाइल अधिक मजबूत लुक के साथ SUV के एक बदले हुए वर्जन जैसी दिखती है।
इसमें नई ऑल-ब्लैक ग्रिल, नए DRL के साथ LED हेडलाइट्स, विंच के साथ रग्ड बंपर मिलते हैं।
इसके साइड प्रोफाइल में स्नोर्कल, नए अलॉय व्हील, लिफ्ट अप सस्पेंशन, रूफ रेल्स, LED लाइट बार और साइड स्टेप्स हैं। साथ ही एक बड़ा लोडिंग बे क्षेत्र, LED टेल लाइट्स और एक मजबूत बंपर डिजाइन मिलता है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे स्कॉर्पियो-X के पावरट्रेन विकल्प
महिंद्रा स्कॉर्पियो-X में स्कॉर्पियो-N के समान पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प दिए जा सकते हैं। यह एक्सप्लोर फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस होगी।
पिकअप ट्रक में लेवल-2 ADAS, ट्रेलर स्वे मिटिगेशन, ऑल-अराउंड एयरबैग प्रोटेक्शन, ड्रॉजी ड्राइवर डिटेक्शन, 5G कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर्स होंगे।
इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। इसे भारत सहित दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ASEAN देशों में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा।