महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिकअप का डिजाइन पटेंट लीक, मिली ये जानकारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसी साल अगस्त में ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। अब इस पिकअप को भारत में पंजीकृत किया गया है, जिसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में स्कॉर्पियो-N पिकअप के डिजाइन पेटेंट की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गईं, जिनसे पता चलता है कि प्रोडक्शन मॉडल भी लभगभ कॉन्सेप्ट के समान होगा। हालांकि, इसे SUV वर्जन के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसका फ्रंट फेसिया एक नए लुक में होगा।
ऐसे होंगे स्कॉर्पियो-N पिकअप में फीचर
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिकअप में नए हेडलैंप, LED DRLs, नई ऑल-ब्लैक ग्रिल और बड़ा फ्रंट बंपर और पीछे आयताकार टेललैंप मिलेंगे। साथ ही दोनों सिरों पर मेटैलिक बेस प्लेट और ड्यूल टो हुक भी दिए हैं। पिकअप ट्रक में नए सस्पेंशन और बड़े पहियों होंगे, जिससे ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ जाएगा। इसके अलावा, फंक्शनल स्नोर्कल और फ्लड लाइट के साथ हेवी-ड्यूटी रूफ रैक की सुविधा होगी। गाड़ी में 5G कनेक्टिविटी, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग और सनरूफ के साथ ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
मिलेगा नई जनरेशन का इंजन
स्कॉर्पियो-N पिकअप में अगली जनरेशन का 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन मिलेगा, जिसे निर्बाध गियर शिफ्ट के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें कम रेंज वाला ऑल-व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट मिलेगा, जो मुश्किल रास्तों पर आसानी से चलने में सक्षम होगा। इसमें कई ड्राइव मोड होंगे, जिन्हें चालक अपनी आवश्यकता के हिसाब से उपयोग कर सकेगा। पिकअप ट्रक पहले विदेशी बाजारों में दस्तक देगा और इसके बाद भारत में 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।