
महिंद्रा ने ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानिए कैसा है इसका लुक
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित है।
इस गाड़ी में स्कॉर्पियो-N के समान ड्यूल-बैरल LED हेडलाइट क्लस्टर के साथ नए LED DRLs दिए गए हैं।
इसके अलावा नए डिजाइन की ग्रिल, फॉग लैंप के लिए वर्टिकल LED पट्टी, नया फ्रंट बंपर और पेलोड बे के लिए एक नया रियर सेक्शन मिला है।
डिजाइन
कितना अलग है SUV से पिकअप का डिजाइन ?
पिकअप ट्रक में SUV के समान दरवाजे के पैनल, ORVMs और विंडोलाइन में किंक को बरकरार रखा है।
महिंद्रा ने इसे A-पिलर के ड्राइवर-साइड पर एक हाई-स्नोर्कल, सहायक LED लाइटिंग के साथ एक रूफ रैक और साइडस्टेप्स के साथ उतारा है। उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए विशिष्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसके पिछले हिस्से में पेलोड बे के लिए एक ओपनिंग गेट पर कंपनी की बैजिंग के साथ वर्टीकल लगी हुई LED टेललाइट्स मिलती है।
पावरट्रेन
SUV के समान ही पिकअप का पावरट्रेन
पिकअप वर्जन में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के समान 2.2-लीटर डीजल 4x4 पावरट्रेन में पेश किया है, जो 6-मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 132ps की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर 175ps और टॉर्क 400Nm हो जाता है।
कंपनी ने स्कॉर्पियो-N पिकअप के वैश्विक लॉन्च की समय सीमा का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, महिंद्रा ने ये साफ कर दिया है कि इसे अन्य देशों के साथ भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।