महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S5 कई फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कैसा है लुक
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक का नया वेरिएंट S5 भारतीय बाजार में उतार दिया है।
नए मिड-लेवल वेरिएंट को S और S11 वेरिएंट के बीच रखा गया है।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर्ड बंपर, बॉडी कलर्ड प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, स्कॉर्पियो ब्रांडिंग के साथ डोर क्लैडिंग दी गई है।
बेस S ट्रिम के समान ही इसमें रियर AC वेंट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक MID, LED टेललाइट्स जैसे फीचर मिलते हैं।
फीचर
स्कॉर्पियो क्लासिक के नए ट्रिम में मिलेंगी ये सुविधाएं
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S5 में 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 130bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, क्रोम सराउंड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 13.5 से 13.8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।