
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक SUV हुई महंगी, जानिए क्या है इसकी नई कीमत
क्या है खबर?
घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में मौजूद अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के सभी वेरिएंट की कीमतों में 85,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।
वर्तमान में यह लोकप्रिय SUV दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ S और S11 ट्रिम में आती है। कंपनी बढ़ती इनपुट लागत के कारण इस गाड़ी की कीमतें बढ़ा रही है।
इस गाड़ी के फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है महिंद्रा स्कॉर्पियो
डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में एयर स्कूप के साथ एक मस्कुलर हुड, 'ट्विन पीक्स' लोगो के साथ वर्टिकल-स्लेटेड क्रोम ग्रिल, आइब्रो जैसे डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बम्पर-माउंटेड फॉग लाइट्स और बड़े एयर डैम के साथ आती है।
इस SUV के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें वर्टिकल-स्टैक्ड टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी उपलब्ध हैं।
केबिन
इन फीचर्स से लैस है स्कॉर्पियो क्लासिक का केबिन
स्कॉर्पियो क्लासिक में दो तरह की सीट का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। एक, स्कॉर्पेयो-N की तरह दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट और पीछे तीन यात्रियों वाली फ्रंट फेसिंग सीट हैं।
दूसरे विकल्प में पुराने मॉडल के समान ही सात सीट वाली व्यवस्था (तीसरी पंक्ति में दो साइड सीट) देखने को मिलती है। गौरतलब है कि महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी रेटिंग बढ़ाने के लिए तीसरी पंक्ति में फ्रंट फेसिंग सीट दी हैं।
इंजन
गाड़ी में मिलता है 2.2-लीटर m-हॉक इंजन
नई स्कॉर्पियो क्लासिक में पूरी तरह से एल्युमिनियम डिजाइन लाइटवेट m-हॉक दूसरी जनरेशन का 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह ऑल-एल्युमिनियम इंजन होने की वजह से अब 55 किलोग्राम हल्का है और पुरानी स्कॉर्पियो की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक माइलेज का दावा करता है।
पहली जेनरेशन में यह इंजन लोअर ट्रिम्स में 120bhp की पावर बनाता था, जो अब स्कॉर्पियो क्लासिक में 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क बनाएगा। इसके दोनों वेरिएंट में मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलेगा।
जानकारी
क्या है इस SUV की नई कीमत?
नए मूल्य संशोधन के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस नौ-सीटर S वेरिएंट की कीमत 12.64 लाख रुपये से शुरू है। इसके रेंज-टॉपिंग सात-सीटर S11 ट्रिम की कीमत 16.14 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने लॉन्च हुई है महिंद्रा XUV400
इसी महीने महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी महिंद्रा XUV400 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने पिछले साल ही इस SUV को आधिकारिक तौर पर पेश किया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा।
सिंगल चार्ज में यह 456 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसके EC मॉडल को 15.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे टॉप मॉडल EL को 18.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।