
महिंद्रा को भारतीय सेना से मिला 1,986 स्कॉर्पियो पिकअप का ऑर्डर
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की आगामी स्कॉर्पियो पिकअप को लॉन्च से पहले ही एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने खुलासा किया है उसने 1,986 स्कॉर्पियो पिकअप की आपूर्ति के लिए भारतीय सशस्त्र बल के साथ 2,700 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।
इसके साथ ही महिंद्रा अब स्कॉर्पियो पिकअप, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-N और बोलेरो पिकअप 4WD की 4,000 से अधिक गाड़ियां आपूर्ति करेगी।
इसके अलावा, भारतीय सेना में 7,000 से अधिक महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV भी शामिल होंगी।
डिजाइन
ऐसा है पिकअप का डिजाइन
इस साल की शुरुआत में स्कॉर्पियो-N पिकअप के टेस्ट म्यूल को भारत में देखा गया था। कंपनी ने 2023 में कॉन्सेप्ट मॉडल को भी प्रदर्शित किया था।
इससे पता चलता है कि इस पिकअप ट्रक का फ्रंट फेसिया महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के समान है, जिसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और ट्विनस्पीक लोगो के साथ नई ग्रिल होगी।
मस्कुलर फ्लैट बोनट C-आकार की LED DRL भी उसी के समान है। सिंगल-कैब मॉडल में अलॉय व्हील्स और ड्यूल-कैब मॉडल में स्टील व्हील्स मिलेंगे।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस होगा पिकअप ट्रक
इंटीरियर की बात करें तो यह भी स्कॉर्पियो-N के लगभग समान है, जिसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। स्टीयरिंग व्हील और AC कंट्रोल भी समान होगा।
इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, एयरबैग, ड्राइवर की थकान का पता लगाने की सुविधा होगी। इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
फोर्स गुरखा
फोर्स मोटर्स को भी मिला ऑर्डर
महिंद्रा के अलावा फोर्स मोटर्स को भी भारतीय रक्षा बलों से 2,978 गुरखा का ऑर्डर मिला है। इन गाड़ियों को भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना दोनों की विविध परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जाएगा।
पिछले साल लॉन्च की गई अपडेटेड फोर्स गुरखा रेंज में 3 और 5 दरवाजे वाले वर्जन शामिल हैं।
इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4WD सिस्टम मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।